अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी के कैडेन्ट्स ने परिवार संग किया योग

Yoga Divas by NCC Cadetsदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय द्वारा 21 जून 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस भारत सरकार के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार एन.सी.सी. छात्र इकाई एवं छात्रा इकाई के द्वारा योग दिवस का आयोजन घर एवं परिवार के साथ घर पर ही रहकर आयोजन किया गया। 62 छात्र एवं 32 छात्रा कैडेटों ने अपने-अपने घर पर रहकर परिवार के सदस्यों के साथ स्वस्थ्य रहने के लिए योगासन किया और वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व के साथ-साथ भारत में कोराना-19 के कारण सम्पूर्ण विश्व में इस वर्ष योगा दिवस को घर पर रहकर ही पूरा किया।NCC Science College Yogaआयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेकर मानव समाज को स्वस्थ्य रहने का व्यापक संदेश दिया गया। उक्त योगा दिवस बटालियन के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, योग दिवस के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर. एन. सिंह ने छात्र-छात्राओं के सक्रिय भागीदारी के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया व शुभकामना प्रदान की। इस आयोजन के लिए महाविद्यालय के एनसीसी. छात्र इकाई के अधिकारी मेजर ओ. पी. गुप्ता व छात्रा इकाई की प्रभारी एन. सी.सी. अधिकारी मेजर सपना शर्मा भी घर पर रहकर योग में सक्रिय रूप से भाग लिया और छात्र-छात्राओं को आवश्यक मार्गदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *