डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट में 11वीं, 12वीं कॉमर्स की ऑनलाइन वीडियो कक्षाएं प्रारंभ

Online Video Classes at Dr Santosh Raiदुर्ग। सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस. में सर्वाधिक परिणाम देने वाली संस्था में सीबीएसई 11वीं एवं 12वीं की ऑनलाइन विडियो कक्षाओ मे प्रवेष प्रारंभ हो चुका हैं। उक्ताशय की जानकारी संस्था संचालक डॉ. संतोष राय ने दी। कक्षा 12वीं एवं 11वीं कॉमर्स के  सभी विषय संस्था के प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढाये जाते हैं। एकाउन्टस (डॉ. संतोष राय), इकोनॉमिक्स (पीयूश जोषी), बिजनेस (डॉ. मिट्ठू एवं सी.ए. प्रवीण बाफना), मैथ्स (सी.ए. केतन ठक्कर), आई.पी. (साइकॉजिस्ट डॉ मिट्ठू मैडम) द्वारा पढ़ाया जाता हैं।डॉ. संतोष राय ने चर्चा के दौरान बताया कि छात्र-छात्राओं के पढ़ाई मे लॉकडाउन का कोई असर न पड़े इसको ध्यान मे रखते हुये संस्था के अनुभवी शिक्षको द्वारा छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जा रहा है। आगे चर्चा करते हुए संस्था की डॉ मिट्ठू ने बताया शिक्षको द्वारा समय-समय पर छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट भी लिया जाता है साथ ही उनके डाउट्स भी क्लीयर कराये जाते है। छात्र-छात्राओं के मनोबल मे वृद्धि, लॉकडाउन का सही उपयोग कैसे करे, कैरियर एवं कैरियर मे लक्ष्य प्राप्ति आदि विशयो पर संस्था की डॉ मिट्ठू द्वारा छात्र-छात्राओ को प्रशिक्षित किया जाता है।
डॉ संतोष राय ने आगे बताया कि छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी के सुझाव के लिये साथ ही पैरेन्ट्स भी मो.न.99932-41009 एवं 94255-57979 पर किसी तरह के कैरियर से संबंधित प्रश्न पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *