डॉ संतोष राय की पुस्तक ‘‘3-2-1 भागो’’ को विद्यार्थियों में मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

1-2-3 Bhago Dr Santosh Raiभिलाई। कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय द्वारा युवा वर्ग को ध्यान मे रखकर लिखी गई पुस्तक ‘‘3-2-1 भागो’’ काफी लोकप्रिय हो रही है। एमेजॉन एवं इंस्टामोजो पर उपलब्ध यह पुस्तक प्रथम सप्ताह मे ही अच्छी रैंकिंग के साथ भारत वर्ष में पसंद की जा रही है। डॉ संतोष राय ने इस पुस्तक में कठिन एवं विपरीत परिस्थितियों में संयम और कठिन परिश्रम की भूमिका को खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया है।डॉ संतोष राय बताते हैं कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी विपरीत क्यों न हो अगर सयंम एवं हिम्मत से कार्य करो तो सबकुछ संभव है। डॉ संतोष राय आज भी 12 से 13 घण्टे की मैराथन क्लास लेते हैं। युवा वर्ग को ध्यान रखकर लिखी गई यह पुस्तक युवाओं को प्रेरित करने के साथ ही पाठकों को बचपन की यादों से भी जोड़ती है। डीएसआर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ‘‘3-2-1 भागो’’ युवाओं को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। डॉ. संतोष राय बताते है कि इस किताब में कई ऐसी कहानियों को शामिल किया गया है जो युवाओ को बहुत पसंद आ रही है और युवाओं में सभी का सम्मान, सभी को साथ लेकर चलने का भाव, सकारात्मक सोच आदि गुणो का विकास करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *