बेमेतरा के क्वारेंटाइन सेन्टरों मे प्रवासी मजदूरों को मिल रहा घर जैसा माहौल

Kids feel at home in Bemetara Quarantine Centreबेमेतरा। जिले के क्वारंटाईन सेंटर्स में अपने माता-पिता के साथ ठहरे बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए उन्हें खेल सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है। क्वारेंटाइन सेन्टर मे अध्ययन, योगा, लूडोगेम, पोषण किट, पौधारोपण एवं फलवितरण आदि गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसके अलावा बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए खेल सामाग्री व अलग-अलग गतिविधियों से संबंधित सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है जिससे बच्चे उत्साहपूर्वक दिन व्यतीत करेंगे। खेल सामाग्री मिलने से बच्चों व उनके माता-पिता में उत्साह व खुशी है। इससे बच्चों के चेहरे पर खुशी व मुस्कान देखने को मिल रही है। शासन प्रशासन की इस पहल पर बच्चों के माता-पिता ने आभार व्यक्त किया है। क्वारंटाईन सेंटर्स में ठहरे प्रवासी व्यक्तियों को सुविधाओं का लाभ मिल रहा है और वे संतुष्ट हैं। क्वारंटाईन सेंटर में सेनेटाईजर और हैण्डवाश उपलब्ध है। प्रवासियों को यहॉ घर जैसा माहौल मिल रहा है। वे प्रतिदिन तीन समय आते है और बाहर से ही प्रवासियों के संबंध में जानकारी लेते हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के क्वारंटाईन सेंटर्स का निरीक्षण कर रहे हैं और वहॉ उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *