ब्रह्माकुमारीज भिलाई का “खोले पंख उत्कर्ष के” कार्यक्रम 1 जुलाई से

Khole Pankh Udaan Ke by Brahmakuris Bhilaiभिलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के शिक्षा प्रभाग द्वारा 5 दिवसीय “खोले पंख उत्कर्ष के” ऑनलाइन ई चिल्ड्रन कैंप 2020 का आयोजन 1 जुलाई से प्रातः 9 बजे यूट्यूब चैनल ब्रह्माकुमारीज़ भिलाई पर रहेगा। ई चिल्ड्रन कैंप क्लास 5 से 8वीं तक के बच्चों के लिए रहेगा। जिसमे भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7067339208 पर संपर्क कर सकते है।खोले पंख उत्कर्ष के ई चिल्ड्रन कैंप की संयोजिका एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने इस कैंप का उद्देश्य बताते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चों को तनावमुक्त एवं सकारात्मक जीवनशैली, प्रतिदिन मेडीटेशन का महत्त्व, मानसिक एकाग्रता हेतु फन गेम्स, डेली एनालिसिस चार्ट,परिस्तिथियों से सामना करने की शक्ति आदि विषयों पर सार गर्भित सेशन रहेंगे। तथा प्रतिदिन प्रत्येक स्टूडेंट और पेरेंट्स से फीड बैक लिया जाएगा। 5 दिवसीय ई चिल्ड्रन कैम्प के प्रत्येक सेशन को अटेंड और रजिस्टर्ड बच्चों को ई सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *