मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित ऑनलाइन पेंटिंग स्पर्धा के विजेता पुरस्कृत

Ma Sharda Samarthya Charitable Trustभिलाई। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित ऑन-लाइन पेंटिग प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्रों ने अपनी सहभागिता दी। विजयी प्रतिभागियों को सांसद विजय बघेल के निवास स्थान पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रायमरी स्तर पर अंशिका दानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अयान फारूकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, नीतू खुंटे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। Dr Santosh Raiसेकण्डरी स्तर पर नलीज़ा खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हर्षिता बागरकर ने द्वितीय तथा शुभांगी बिसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय स्तर पर निशा साहू ने प्रथम स्था, मृणाल सिन्हा ने द्वितीय स्थान तथा काम्या चावला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आफीया फारूकी, दानी प्रसाद शर्मा, आयशा फारूकी, मोक्षीका अग्रवाल, निधी मेश्राम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। ट्रस्ट के सदस्यों में प्रमुख रूप से डॉ संतोष राय, फज़ल फारूकी, एडव्होकेट गौरी गुहा, रमेश पटेल, अमित श्रीवास्तव उपस्थित थे। वालियंटर में प्रीति और रितेश उपस्थित थे। आने वाले समय में ट्रस्ट द्वारा स्वच्छता मुहिम चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *