योग दिवस पर देव संस्कृति महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता

Dev Sanskriti Mahavidyalayaखपरी (दुर्ग)। विश्व योग दिवस पर देव संस्कृति महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों ने भाग लिया। कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान लोंगों ने ई-क्विज प्रतियोगिता को सराहा है। महाविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा पोस्टर प्रपियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। लॉकडाउन के तनाव को कम करने इस प्रतियोगिता की अपनी भूमिका रही है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, डायरेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा, प्राचार्य डॉ के.एस. गुरूपंच ने छात्रों एवं स्टाफ के प्रतिभागियों को बधाई दी। इसमें समस्त स्टाफ का योगदान सराहरीय रहा। इसी तारतम्य में महाविद्यालय में अन्तरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन प्रस्तावित है।
इसके अलावा कोविड-19 के दौरान महाविद्यालय में भारतीय अर्थव्यवस्था एवं शैक्षणिक अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 का प्रभाव पर निबंध प्रपियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम विक्रांत महतो, द्वितीय निधि तिवारी एवं तृतीय श्रवण कुमार रहे। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *