राजयोग है पीड़ित मन का सर्वश्रेष्ठ उपचार : ब्रह्माकुमारी प्राची बहन

Meditate for mental balance - BK Prachiभिलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आंतरिक जगत को सुन्दर बनाने के विषय पर चार दिवसीय विशेष ऑनलाइन राजयोग कार्यक्रम यूट्यूब चैनल ब्रह्माकुमारीज़ भिलाई पर प्रातः 7.30 से प्रातः8.00 बजे तक चलाया जा रहा है। ब्रह्माकुमारी प्राची ने कहा कि जीवन में योग के सिवाय कोई भी वस्तु हमारी अपनी सुरक्षा का साधन नहीं है। योग जहां हमारे शरीर की सुरक्षा करता है वहीं ध्यान हमारे मन की सुरक्षा करता है।वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी प्रातः सत्र के प्रथम दिवस को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आज लोग तन के लिए फिजिकल एक्ससाईज़ तो करते है लेकिन मन के लिये कोई उपाय नहीं करते। हमें ध्यान, राजयोग करना चाहिए जो कि हमारे मन का सर्वश्रेष्ठ उपचार है। जिससे हमारे अंदर का खालीपन, कमजोरी, अशांति, दुःख मिट जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी लाईफ की बहुत अच्छी एलबम बनानी है इसके लिए पुरानी ख़राब स्मृति रूपी फोटो डिलीट कर दे सदा के लिये।
उन्होंने बताया कि अशुद्धता से अशांति और शुद्धता से शांति आती है जीवन में इन बातों को आवाज से परे कॉमेंट्री द्वारा योगानुभूति भी कराई गई। यह योग का कार्यक्रम ऑनलाइन 22 जून तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *