शंकराचार्य महाविद्यालय में ई-पोस्टर एवं ई-विडियो प्रतियोगिता का आयोजन

E-poster Eompetition at Shri Shankaracharya Mahavidyalayaभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई के इको क्लब (पल्लवन) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ई-पोस्टर एवं ई-वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ”बायोडायवर्सिटी लॉस एंड कोविड-19“ रखा गया। ई-वीडियो प्रतियोगिता में मंडल के रेवती कालेज की रिया तिवारी एवं ई पोस्टर प्रतियोगिता में जमशेदपुर महिला कालेज की अंजनी कुमारी ने प्रथम स्थान बनाया। प्रतियोगिता में 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस शीर्षक के जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि कोविड-19 महामारी मानव समाज के सभी क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है। अतः हमारा यह कर्तव्य है कि हम दुनिया की जैव विविधता और इसकी रक्षा करने की हमारी क्षमता को कैसे बढ़ाएं? इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दर्ज की। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर शैलजा अनिक, प्राचार्य श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग जुनवानी भिलाई तथा डॉ. नसरीन हुसैन प्रोफेसर गर्ल्स कॉलेज दुर्ग रहे। ई-वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम रिया तिवारी मां रेवती कॉलेज मंडला (म.प्र.) रहीं तथा द्वितीय स्थान पर मेघा कुमारी, द ग्रैजुएट स्कूल एंड कॉलेज फॉर वूमंस, जमशेदपुर झारखंड रही तथा तृतीय स्थान हर्षा दुबे, बीआईटी, दुर्ग ने प्राप्त किया। ई-पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम अंजनी कुमारी, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर झारखंड तथा अनुषा टोकदार, श्री वैश्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर (म.प्र.) रही एवं द्वितीय स्थान सिद्धि राजपूत, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जूनवानी भिलाई ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान सैमसंन मार्टीन, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जूनवानी भिलाई ने प्राप्त किया। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों का अपनी पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भावना को बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा वर्तमान में इस ज्वलंत समस्या कोरोना वायरस महामारी से जैव विविधता को बचाने के विभिन्न सुझाव दिए। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि हमें इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए स्वयं को सुरक्षित करना आवश्यक है, इसके लिए हमें जागरूक रहना चाहिए साथ ही उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. सोनिया बजाज एवं कन्वीनर डॉ. सुषमा दुबे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *