शिक्षकों की बदौलत शासकीय स्कूल खुर्सीपार ने दिए बेहतर नतीजे

Govt School Khursipar Shines in board resultsभिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जोन -2 खुर्सीपार में शाला के प्राचार्य एवं शिक्षक , शिक्षिकाओं के कठिन परिश्रम शाला विकास एवं जन भागीदारी समिति के निर्देश निरिक्षण से खुर्सीपार जैसे श्रमिक एवं पिछड़े क्षेत्र में भी इस वर्ष प्रथम बार शाला का परिणाम 12 वीं में 89.34 % एवं 10 वीं 83 % रहा। शाला की 10 वीं की छात्रा हीना साहू ने 92.83 % प्राप्त कर क्षेत्र का एवं शाला को गौरवानित किया है जो अभी तक का सबसे बेहतर परिणाम रहा है। इसी तरह निशा 83.33 % एवं गीतिका वीर सूर्या 83 % परिणाम रहा। कक्षा 12 वीं से विज्ञान संकाय से खुशबु सहारे 79.4 % , लिखिल कुमार 77.2 % , सपना बाला 74.8 %, कला संकाय से रशमी 74.8 % , हेमलता 73.2 % , चंचल देवांगन 71 % तथा वाणिज्य संकाय से आदित्य सोनी 82.8 % , कुनाल तिवारी 80.6 % , तथा उषा पाठले 76.4 % परिणाम रहा। शासकीय शाला के सर्वश्रेष्ठ परिणाम के लिए देवेन्द्र यादव, विधायक एवं महापौर, डी. कामराजू , ब्लाक अध्यक्ष मुरलीधर, अध्यक्ष शाला समिति, वार्ड पार्षद काली प्रसाद ने शाला प्राचार्य व पूरे स्टाफ व सकल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *