श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के दो प्राध्यापक मौखिक प्रस्तुतीकरण स्पर्धा में विजेता

2 professors of SSMV win prizes in verbal competitionभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के दो प्राध्यापक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित मौखिक प्रस्तुतीकरण स्पर्धा में पुरस्कार जीते हैं। इनमें अंग्रेजी विभाग की सहा. प्राध्यापक डॉ. नीता शर्मा दूसरा एवं शिक्षा विभाग की डॉ कंचन सिन्हा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्राध्यापकों की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन आईपी मिश्रा एवं अध्यक्ष जया मिश्रा ने प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह एवं महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने विजेता प्राध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ज्ञात हो कि श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के इको क्लब (पल्लवन) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 1 जुन से 5 जुन तक राष्ट्रीय ई-पोस्टर एवं ई-वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ”बायोडायवर्सिटी लॉस एंड कोविड-19“ रखा गया। ई-वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम रिया तिवारी मां रेवती कॉलेज मंडला (म.प्र.) रहीं तथा द्वितीय स्थान पर मेघा कुमारी, द ग्रैजुएट स्कूल एंड कॉलेज फॉर वूमंस, जमशेदपुर झारखंड रही तथा तृतीय स्थान हर्षा दुबे, बीआईटी, दुर्ग ने प्राप्त किया।
ई-पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम अंजनी कुमारी, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर झारखंड तथा अनुषा टोकदार, श्री वैश्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर (म.प्र.) रही एवं द्वितीय स्थान सिद्धि राजपूत, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान सैमसंन मार्टीन, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई ने प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *