सर्जरी से पहले डॉक्टर ने अपना रक्त देकर की सर्जरी और बचाई मरीज की जान

Dr Parag donates blood for patient before operating upon herमुजफ्फरनगर। अंचल के जाने माने चिकित्सक डॉ प्रवीण काम्बोज के सर्जन पुत्र डॉ पराग काम्बोज ने एक 35 वर्षीय महिला की सर्जरी से पूर्व स्वयं उसके लिए रक्तदान कर उसकी जान बचा ली। मरीज मोबिना बलवा खेड़ी के ब्लाक चरथावल की रहने वाली हैं। उन्हें ए पाजीटिव रक्त की जरूरत थी जो ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं थी। सर्जन डॉ पराग ने तत्काल स्वयं रक्तदान कर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की और फिऱ मरीज को आपरेशन के लिए लिया। आपरेशन सफल रहा और मरीज अब स्वस्थ है।Dr Parag Kambouj donates blood for patient before surgeryडॉ पराग ने बताया कि विषम परिस्थितयों में अधिकांश चिकित्सक मरीज की जान बचाने के लिए त्वरित निर्णय करते हैं। महिला का आपरेशन तत्काल किया जाना जरूरी था और बात सिर्फ रक्त की उपलब्धता पर आकर अटक रही थी। मैंने एसडी मेडिकल ब्लड बैंक जाकर स्वयं रक्तदान कर इस संकट को दूर किया। ईश्वर ने लाज रख ली और मरीज सकुशल है।
डॉ पराग का भिलाई कनेक्शन : डॉ पराग के पिता डॉ प्रवीण काम्बोज भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी एसएन सिंह के दामाद हैं। पराग ने बचपन का काफी समय भिलाई में बिताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *