माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने हरेली पर जोरातराई में किया पौधारोपण
 भिलाई। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा जोरातराई औधोगिक क्षेत्र में हरेली पर पौधारोपण किया। ट्रस्ट के सदस्य अमित श्रीवास्तव, श्रीलेखा विरूलकर (एम.जे.कॉलेज), फजल फारूकी, रिजवाना फारूकी, डॉ. मिट्ठू, सी.ए. दिव्या रत्नानी, रमेश पटेल, पीयूष जोशी, डॉ. संतोष राय, विनम्र अग्रवाल, रितेश कुमार, सपना श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। ट्रस्ट के सभी सदस्य एक स्वर में कहते हैं कि हमने समाज से, इस देश से बहुत कुछ पाया हैं इसलिए हमारा भी ये कर्तव्य हैं कि हम इस समाज के जरूरतमंदों के लिए कुछ करें।
भिलाई। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा जोरातराई औधोगिक क्षेत्र में हरेली पर पौधारोपण किया। ट्रस्ट के सदस्य अमित श्रीवास्तव, श्रीलेखा विरूलकर (एम.जे.कॉलेज), फजल फारूकी, रिजवाना फारूकी, डॉ. मिट्ठू, सी.ए. दिव्या रत्नानी, रमेश पटेल, पीयूष जोशी, डॉ. संतोष राय, विनम्र अग्रवाल, रितेश कुमार, सपना श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। ट्रस्ट के सभी सदस्य एक स्वर में कहते हैं कि हमने समाज से, इस देश से बहुत कुछ पाया हैं इसलिए हमारा भी ये कर्तव्य हैं कि हम इस समाज के जरूरतमंदों के लिए कुछ करें।  ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा समय-समय पर विभिन्न मुहीम चलाए जाते हैं। जिसके अंतर्गत प्लास्टिक को समाप्त करने की मूहिम, स्वच्छता के प्रति लोगो का जागरूक करना, नशा उन्मूलन, पढ़ाई के प्रति जागरूक करना एवं उसके महत्व को बताना, ठण्ड और बरासत के समय जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये गर्म कपड़ो की व्यवस्था आदि विषय महत्वपूर्ण है।
ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा समय-समय पर विभिन्न मुहीम चलाए जाते हैं। जिसके अंतर्गत प्लास्टिक को समाप्त करने की मूहिम, स्वच्छता के प्रति लोगो का जागरूक करना, नशा उन्मूलन, पढ़ाई के प्रति जागरूक करना एवं उसके महत्व को बताना, ठण्ड और बरासत के समय जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये गर्म कपड़ो की व्यवस्था आदि विषय महत्वपूर्ण है।












