श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई के गणित विभाग एवं तेजस आईएएस एकेडमी भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का उद्देश्य “विद्यार्थी ग्रेजुएशन के बाद रेलवे, सीजीपीएससी, आईएएस, एसएससी, गवर्नमेंट जॉब एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें।” तेजस एकेडमी के डायरेक्टर विनय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा हमें विषय का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। गवर्नमेंट सेक्टर में जाने के लिए सिलेबस के अनुसार अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। इन सब के लिए हमें सबसे पहले रोजाना 2 से 3 घंटे तक पढ़ाई करना चाहिए तभी हम अपने जीवन में सफलता हासिल कर पाएंगे और एक कामयाब इंसान बन पाएंगे। विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा स्वरूप अनेक प्रश्न सर से किए जिससे उन्होंने बड़ी सरलता से विद्यार्थियों को कहा कि सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप किस सेक्टर में जाना चाहते है उसके अनुसार सिलेबस निकालकर अपनी तैयारियां शुरू कर दें और एक लक्ष्य लेकर आगे बढें तभी जीवन में एक अच्छी सफलता हासिल कर सकते है।
इस अवसर पर कोरोना काल में महाविद्यालय की निर्देशक/प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह तथा अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव भी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वागीण विकास हेतु आवश्यक है तथा उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करते है। गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति श्रीवास्तव एवं सहा. प्राध्यापिका अल्का देवी, उषा साव, प्रिया प्रजापति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। तेजस आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर विनय कुमार सिंह इस कार्यक्रम में छात्रों को अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए कैरियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की इसके लिए श्री शंकराचार्य महाविद्यालय परिवार की तरफ से प्रो. प्रीति श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, एवं छात्र-छात्राएं वर्चुअल माध्यम से सहभागी रहे।