Hitek Hospital ties up with CSPDCL

हाइटेक हॉस्पिटल फिर बना कोरोना संक्रमितों के इलाज का अधिकृत केन्द्र

भिलाई। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए बीएसआर हाइटेक सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल को शासन ने एक बार फिर अधिकृत कोरोना अस्पताल घोषित किया है। पूर्व की तरह अस्पताल को दो भागों में बांट कर दो पृथक टीम बना दी गई है ताकि कोरोना संक्रमित एवं अन्य मरीजों का इलाज पूरी तरह से पृथक-पृथक किया जा सके। अस्पताल की अन्य सभी सेवाएं पूर्ववत जारी रहेंगी। अस्पताल की कोरोना टीम के प्रमुख डॉ प्रतीक कौशिक ने बताया कि कोरोना का नया स्ट्रेन थोड़ा अलग है। इसमें कुछ अलग किस्म के लक्षण भी देखने में आ रहे हैं। इसमें जोड़ों में दर्द, आंखों में लाली और जलन, गले में खराश, पेचिश, उंगलियों और नाखूनों पर प्रभाव, सिरदर्द और त्वचा पर चकत्ते देखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम नई चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के सबसे कठिन दौर में हाइटेक हॉस्पिटल को पेशेंट फीडबैक के आधार पर श्रेष्ठ कोरोना हॉस्पिटल का अवार्ड दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *