एमजे कालेज में जल संरक्षण पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता
भिलाई। एमजे कालेज में जल संरक्षण पर निबंध लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने तरह तरह के विषयों पर पोस्टर बनाकर पानी बचाने, पानी का दुरुपयोग रोकने, भूजल संरक्षण के प्रति संवेदनशील होने एवं वर्षा जल को संग्रहित करने के टिप्स दिए। महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। 21 मई को प्रविष्टियां आमंत्रित की गईं। विजेताओं के नामों की घोषणा 27 मई को की गई। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं – पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम अंजलि निषाद बीबीए, साक्षी सिंह बीबीए, पल्लवी यादव एमकाम को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। निबंध लेखन में निशांत वर्मा बीकाम को श्रेष्ठ निबंध का पुरस्कार प्रदान किया गया।