Online Summer Camp at MJ School

एमजे स्कूल के समर कैम्प में खेल-खेल में सीख रहे बच्चे

भिलाई। एमजे स्कूल न्यू आर्यनगर कोहका द्वारा आयोजित समर कैम्प में बच्चे बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। बच्चे यहां मजेदार गतिविधियों के माध्यम से न केवल शारीरिक एवं मानसिक वर्जिश कर रहे हैं बल्कि आनन्द के साथ ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। नर्सरी राइम्स और बाल गीतों पर डांस का प्रशिक्षण डेक्लमेशन के लिए बच्चों को तैयार करेगा।शाला की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि नृत्य एक ऐसी विधा है जिसमें शरीर एवं मन दोनों की वर्जिश होती है। यह मोटर स्किल्ल का विकास करती, एकाग्रता बढ़ाती है और बच्चों को मल्टीटास्किंग के लिए तैयार करता है।
शाला की प्रधान अध्यापिका मुनमुन चटर्जी ने बताया कि आरंभ में वार्मअप सेशन का संचालन गरिमा गुप्ता एवं गीतांजलि देशमुख ने किया। संगीत का प्रशिक्षण सुनीता मजुमदार ने तथा नृत्य के माध्यम से फन गेम्स का प्रशिक्षण गरिमा गुप्ता एवं शैली चौरे ने दिया। बच्चों ने तीनों सत्रों में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। समर कैम्प का फोकस फन गेम्स के माध्यम से बच्चों को अनेक विषयों का ज्ञान खेल-खेल में प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *