Dr Santosh Rai Motivational Speaker

कोरोना काल मे अनाथ हुए बच्चों की करेंगे हर संभव मदद् – डॉ. संतोष राय

भिलाई। कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को हर संभव मदद उपलब्ध कराती है। साथ ही परेशान बच्चों को प्रेरित भी करती है। उन्होंने कहा कि केवल शिक्षा का दीपक ही ऐसा है जो हमेशा जलता रहता है।डॉ संतोष राय का मानना है कि हमें इस बात की परवाह नहीं करनी चाहिए कि कोई हमारे काम को देखता है कि नहीं। हमें केवल अपने कदम आगे बढ़ाते जाना चाहिए। अच्छे कार्यों को अंजाम देते जाएंगे तो हमारा परिवेश अपने आप अच्छा होता जाएगा। डॉ संतोष राय कहते हैं कि शिक्षा के महत्व की बातें तो सभी करते है मगर सही मायने में इसे समझने वाले कुछ ही लोग होते है। ये न केवल समझते हैं बल्कि शिक्षा का दीपक भी जलाते हैं।
वे कहते हैं कि शिक्षा ही एक ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से हम आने वाले भारत के भविष्य को उज्जवल देख सकते हैं। शिक्षा ही समाज को गंदा करने वाले लोगों पर रोक लगा सकती है। शिक्षा के अभाव मे मनुष्य वह हर अनैतिक कार्य करते हे जिनसे समाज दूषित होता है। और भय अपराध का माहौल समाज में बना रहता है। इन बुराइयों पर रोक केवल शिक्षा से लगाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *