Onilne competitions to promote Covid Vaccination

कोविड टीकाकरण पर एमजे कॉलेज में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता

भिलाई। एमजे कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देने पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 25 मई को किया गया। इसके साथ ही एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाए। अंतर महाविद्यालय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के तहत “कोरोना की रोकथाम-टीकाकरण ही उपाय” पर निबंध लिखकर प्रविष्टियां 21 से 23 मई के बीच भेजनी थी।एनएसएस अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे ने बताया कि श्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन समारोह में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में बीएड के मिथिलेश को प्रथम, बीएससी के ईशू साहू को द्वितीय तथा बीकॉम की अनीशा सिंह को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। अंतरमहाविद्यालय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के तहत “कोरोना की रोकथाम-टीकाकरण ही उपाय” पर निबंध लिखकर प्रविष्टियां 21 से 23 मई के बीच भेजनी थी। प्रतियोगिता में 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉक्टर श्वेता भाटिया थी।
विजयी प्रतिभागियों में एमजे कालेज के बीएड विद्यार्थी विक्की कुमार को प्रथम, एमएड की सामिया इकराम द्वितीय, शासकीय नवीन कॉलेज बेरला की बीएससी की छात्रा झरना साहू को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *