Sharda Samarthya Charitable Trust

दिहाड़ी मजदूरों की सेवा में जुटा है शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट

भिलाई। पिछले लगभग सवा साल से काम धंधे बंद हैं। लोग अपनी जमा पूंजी खा रहे हैं। सबसे ज्यादा मुसीबत में हैं वो लोग जो रोज कमाते-रोज खाते हैं। इनके पास कोई बचत नहीं होती। कोरोना लॉकडाउन के कारण इनका जीवन संकट में है। ऐसे समय में मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट इन तक सूखा राशन पहुंचा कर राहत देने की कोशिश कर रहा है।ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ संतोष राय ने बताया कि उनकी संस्था अब तक सैकड़ों जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में सफल रही है। जैसे-जैसे लॉकडाउन की अवधि बढ़ती गई जरूरतमंदों की संख्या भी बढ़ती गई। ऐसे में संस्था की ओर से सूखा राशन किट, ऑक्सीमीटर, भोजन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया। दिव्यांग, बुजुर्ग व बेसहारा रोज कमाने खाने वाले ऐसे गरीबों तक सूखा राशन पहुंचाया जा रहा है जिनके पास दो वक्त की रोटी की व्यवस्था नहीं है। माइल स्टोन एकाडेमी की प्राचार्य डॉ ममता शुक्ला, केपीएस कुटेलाभाटा की प्राचार्य मृदु लखोटिया, एमजे समूह की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, एडव्होकेट गौरी गुहा ट्रस्ट से जुड़कर इन कार्यों में बढ़चढ़कर सहयोग कर रही हैं। इनकी मदद से संस्था ग्रामीण क्षेत्रों तक जाकर मदद् पहुंचाने में सफल हुई है। राशन किट में आटा, तेल, दाल, नमक, हल्दी, मिर्ची, धनिया, गरम मसाला, शक्कर, चायपत्ती सहित अन्य सामान शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *