Patankar Girls College Photography competition

पाटणकर गर्ल्स कालेज में इंटर कालेज फोटोग्राफी प्रतियोगिता

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विभाग के तत्वाधान में राज्य स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन फोटोग्राफी प्रतियोगिता ‘‘प्रकृति और वन्य जीव के खूबसूरत पल’’ का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इंटरनेशनल बायोडायर्वेसिटी दिवस के उपलक्ष्य में इस आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के महाविद्यालयों के 871 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्राणीशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निसरीन हुसैन एवं इकोक्लब की प्रभारी डॉ ऊषा चंदेल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 6 कैटेगरी में आयोजित की गयी जिसमें पुष्प एवं पत्तियाँ, पेड़ एवं झाड़ियाँ, फल एवं सब्जियाँ, पालतु जानवर, चिड़िया और तितलियाँ तथा आसमान और धरती शामिल थी। इसमें स्वय के द्वारा खिचीं गई तस्वीर ही भेजी जानी थी।
प्रतियोगिता बड़ी संख्या में प्राप्त प्रविष्टियों को सुप्रसिद्ध वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर प्रणब राय ने पुरस्कार योग्य चुना। सभी केटेगरी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार रखे गये। फूल एवं पत्तियों की स्पर्धा में- गर्ल्स कालेज की कावेरी कुंभकार प्रथम, संदीपनी एकेडमी अछोटी की मधुरिमा टंडेल द्वितीय एवं गर्ल्स कालेज की नीलीमा सिरमौर तृतीय रही।
पेड़ और झाड़ियों की स्पर्धा में- भिलाई महिला महाविद्यालय की मृदु गायकवाड़ प्रथम तथा गर्ल्स कालेज की नंदनी कटरिया और प्रियंका वर्मा क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
फल एवं सब्जियों की केटेगारी में – संदीपनी एकेडमी, अछोटी की एंजेल तिर्की प्रथम तथा कन्या महाविद्यालय की चनेश्वरी द्वितीय, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर की जान्हवी पटेल तृतीय स्थान पर रहीं।
पालतू-पशु की केटेगरी में – गर्ल्स कॉलेज की चनेश्वरी साहू प्रथम तथ साइंस कॉलेज रायपुर की हेमलता द्वितीय, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव की तेशर साहू तृतीय रही।
विडियो एवं तितलियों की श्रेणी में – प्रथम स्थान पर शास.के.जी. महाविद्यालय, रायगढ़ की मनीषा साव प्रथम तथा शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव की तेशर साहू द्वितीय, गर्ल्स कॉलेज की टिकेश्वरी साहू तृतीय रही।
आसमान और धरती में- भिलाई महिला महाविद्यालय की भूमिका महानदिया एवं रचना चौधरी क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर एवं शास. बिलासा पीजी महाविद्यालय बिलासपुर की सिम्पल मेंलगेंडी तृतीय स्थान पर रही।
सभी पुरस्कृत छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने बधाई दी है। इस प्रतियोगिता के आयोजन में मुक्ता ठाकुर, विशु आडिल, प्रियंका वर्मा, गरिमा देवांगन, नागेश्वरी एवं सुमेधा बनर्जी ने सक्रिय भूमिका निभायी।
प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विभाग की छात्राओं, प्राध्यापकों ने आयोजन का सफल संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *