Ma Sharda Trust distributes oximeters

माँ शारदा ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया

भिलाई। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि आर्थिक रूप से सक्षम लोग तो आक्सीमीटर आसानी से खरीद सकते है किन्तु ऐसे लोग भी हैं जिनके लिए ऑक्सीमीटर खरीदना संभव नहीं है। कोरोना काल में पल्स ऑक्सीमीटर की जरूरत को देखते हुए ऐसे लोगों को संस्था की तरफ से ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया जा रहा है।ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ संतोष राय ने बताया कि ट्रस्ट के इस सेवा कार्य में श्रीलेखा विरुलकर, अमित श्रीवास्तव, फजल फारूकी, रमेश पटेल एवं एडवोकेट गौरी गुहा ने बढ़चढ़कर सहयोग प्रदान किया है। कोरोना काल के दौरान इस टीम ने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई कार्य किये हैं।
डॉ संतोष राय ने छत्तीसगढ़ के सभी सेवाभावी संस्थाओं एवं समाज सेवियो को 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा है ताकि, छत्तीसगढ़ को जल्दी से जल्दी कोरोना मुकत किया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा आम जनता को वैक्सीन को लेकर भ्रमित किया जा रहा है। इसके कारण टीकाकरण का काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने संस्था के सदस्यों की ऑनलाइन बैठक लेकर उन्हें भी वैक्सीन के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *