BC Sakhi and Digi-pay Didi bring about a difference in Bemetara

लॉकडाउन में बीसी सखी व डीजी-पे दीदी ने पहुंचाई राहत

बेमेतरा। बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान जहा बैंक से वित्तिय लेनदेन मे परेशानी हो रही है, ऐसे में बीसी सखी एवं डीजी-पे दीदी ग्रामीण क्षेत्रो मे बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। बीसी सखी द्वारा लोगों को समय पर मजदूरी, किसान सम्मान निधि योजना, पेंशन योजना, बीमा योजना आदि की राशि का भुगतान करवाया गया। इन महिलाओं द्वारा अब तक कुल 9 करोड़ 63 लाख रूपये का वित्तीय लेनदेन किया जा चुका है।कलेक्टर एवं महात्मा गांधी नरेगा के जिला समन्वयक शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत रीता यादव के निर्देशन में बीसी सखी द्वारा लोगों को समय पर मजदूरी, किसान सम्मान निधि योजना, पेंशन योजना, बीमा योजना आदि की राशि का भुगतान करवाया गया। पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव- गांव तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ योजना अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बैक सखी, डीजी-पे सखी नियुक्त कर उन्हें इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
वर्तमान में बिहान योजना अंतर्गत जिले में कुल 90 बीसी सखी एवं डीजी-पे दीदीयों द्वारा कार्य किया जा रहा है। बैक सखी बायोमेट्रिक डिवाइस, एन्ड्राइड फोन के साथ गांव-गांव जाकर मोबाइल बैंकिग यूनिट के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है। बैंक सखी की नियुक्ति से लोगों को छोटी-छोटी राशियों की लेनदेन के लिए बार-बार बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। इन महिलाओं द्वारा अब तक कुल 9 करोड़ 63 लाख रूपये का वित्तीय लेनदेन किया जा चुका है। लाकडाउन के दौरान महिलाओं द्वारा 1 करोड़ 18 लाख रूपये का लेनदेन किया गया है। बैंकिंग सुविधायें के साथ- साथ महिलाओं द्वारा ग्रामीण अंचल मे कोरोना जागरूकता एवं टीकाकरण हेतु प्रोत्साहन का कार्य भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *