Women Empowermenr Webinar at Sanjay Rungta Group

संजय रूंगटा समूह में महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा पर मंथन

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा कालेज आफ साइंस एण्ड टेक्नोलाजी कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा पर वेबिनार आयोजित किया। वेबिनार में विशिष्ट वक्ता डा. प्रिया राव, सहायक प्राध्यापक, विधि अध्ययन शाला, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर थीं।डा. प्रिया राव ने वेबिनार में संविधान और आईपीसी के प्रावधानों के बारे में बताते हुये छात्रों एवं अध्यापकों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जब तक हम महिलाये जागरूक नहीं होगी, सशक्त नहीं हो सकतीं। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये कहा कि हम महिलायें सशक्त हैं, कमजोर नहीं।
इस वेबिनार में 100 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं और अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम के अंत में छात्रो ने अपनी दुविधा को दूर करने के लिये कई प्रश्न पूछे। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डा. तृप्ति अग्रवाल जैन ने कहा कि यह बहुत संवेदनशील विषय है। इस वेबिनार से महिलायें अपनी कानूनी अधिकार एवं प्रावधान को समझ पायेंगी। संजय रूंगटा ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन संजय रूगटा और डायरेक्टर साकेत रूंगटा ने इस कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया एवं महिलाओं में जागरूकता और उनके उत्थान के लिये ऐसे कई कार्यक्रम भविष्य मे आयोजित करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *