साइंस कालेज में कोरोना मुक्त गांव पर वेबीनार का आयोजन
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र भिलाई द्वारा कोरोना मुक्त गांव – कोरोना मुक्त भारत पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ आरएन सिंह ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य की प्रशंसा की और अपने संदेश में कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। इसलिए हमारा दायित्व है कि हम गांव के लोगों को जागरूक करें। उनके संदेश का वाचन के संदेश का वाचन आइक्यूएसी प्रभारी डॉ जगजीत कौर सलूजा ने किया। सेवानिवृत्त प्रधान आयकर आयुक्त डॉ. आरके पालीवाल इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। उन्होंने 11 सूत्रीय विजन के साथ काम कर रही अपनी टीम के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना मुक्त गांव – कोरोना मुक्त भारत बनाने का एकमात्र उपाय सावधानी है। पैथोलॉजी में पीएचडी डॉ पालीवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बल्कि फिजिकल डिस्टेंसिंग इसका उपचार है।
बस्तर के गांधी पद्मश्री धर्मपाल सैनी ने भी अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने “गांव ही गांधी और गांधी ही गांव” की अवधारणा को स्पष्ट किया। कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र के डायरेक्टर अजय कल्याणी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और गांव को कोरोना मुक्त बनाने हेतु अपने प्रयासों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ सुचित्रा शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भोपाल के सी.ए सुनील हिरानी, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग डी. ठाकुर, डॉ प्राची सिंह, डॉ.पी. पद्मावती, डॉ.एच.पी. सलूजा, अन्य प्रदेश से डॉ. रचना सिंह, डॉ नाग रत्ना गणवीर, डॉ. हेमलता बोरकर के साथ 100 से भी अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे। अंतः क्रियात्मक सत्र में सभी प्रतिभागियों ने वक्ताओं के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई। आभार प्रदर्शन डॉ कल्पना अग्रवाल ने किया।