Hemant Kumar's birth anniversary celebrated in MJ College

अवसाद मिटाने एमजे कालेज ने मनाई हेमंतदा की जयंती

भिलाई। कोरोनाकाल के अवसाद को मिटाने एमजे कालेज के आईक्यूएसी ने आज प्रख्यात पार्श्व गायक हेमंत कुमार की जयंती मनाई। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में मुम्बई, इंदौर के अलावा स्थानीय महाविद्यालयों के लोगों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में एक साथ संचालित किया गया। प्रतिभागियों ने हेमंत कुमार को गीतों के माध्यम से स्वरांजलि दी। हेमंत कुमार जी की आज 101वीं जयंती है।महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह, सहा. प्राध्यापक लक्ष्मी वर्मा, डॉ सुबोध सिंह, मुम्बई से चिकित्सक डॉ श्वेता गार्गव, एक्रोपॉलिस इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कालेज इंदौर के प्राध्यापक डॉ विशाल गीते, इंदौर से ही शिवानी शर्मा, दृष्टि गीते ने भी गीत गाए। महाविद्य़ालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, ममता एस राहुल, आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर कुमार, गायत्री गौतम ने गीत प्रस्तुत किये। विज्ञान संकाय से किरण तिवारी, कम्प्यूटर साइंस विभाग से की पीएम अवंतिका एवं रजनी कुमारी ने संयुक्त रूप से गीत प्रस्तुत किया। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की तरफ से दीप्ति मिश्रा, काजोल दत्ता एवं जीनत ने संयुक्त रूप से एक गीत प्रस्तुत किया।
आरंभ में कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ अनिल चौबे ने कहा कि तनाव को दूर करने में संगीत की अहम भूमिका होती है। हम सभी कभी न कभी गुनगुनाते जरूर हैं। यदि हम इसे मंच पर प्रस्तुत करने का हौसला स्वयं में पैदा कर लें तो यह व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक दीपक रंजन दास ने किया। कार्यक्रम में सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *