एमजे नर्सिंग कालेज में कोविड व सुरक्षित मातृत्व पर व्याख्यान
भिलाई। एमजे कॉलेज में कोविड काल में सुरक्षित मातृत्व पर एक आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया। ऑनलाइन हुए इस व्याख्यान में टीएमएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राध्यापक डॉ रेशमी सिबी ने गर्भावस्था में कोविड, प्रसव एवं प्रसवोत्तर सावधानियों का विस्तार से वर्णन किया।डॉ रेशमी ने बताया कि यदि बारीकी से सभी प्रोटोकॉल्स को फॉलो किया जाए तो कोविड संक्रमित महिला भी स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकती है। उन्होंने गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे समय में औषधियों का न्यूनतम प्रयोग करते हुए रोगी का प्रबंधन करना होता है। इसलिए उसे किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने के प्रति सचेत रहना होगा।
कोविड संक्रमित महिला के सामान्य एवं सिजेरियन प्रसव तथा उससे जुड़ी जटिलताओं एवं सावधानियों पर भी उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही प्रसव उपरांत शिशु की देखभाल, सुरक्षित स्तनपान कराए जाने के टिप्स भी दिए।
एमजे कालेज की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा एवं प्राचार्य डैनियल तमिलसेलवन के निर्देशन में आयोजित इस वेबीनार के आरंभ में एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की सहा. प्राध्यापक ममता सिन्हा ने अतिथि का परिचय दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहा. प्राध्यापक कविता सिन्हा ने किया। वेबीनार में उप प्राचार्य सिजी थॉमस सहित सभी प्राध्यापक एवं सीनियर छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।