Udaan takes yoga to villages

गांव-गांव तक पहुंचा “उड़ान” का योग अभियान

भिलाई। शहरी स्कूल-कालेजों और संस्थाओं में तो प्रतिवर्ष योग दिवस मनाया जाता है पर गांव इस अभियान से अछूते ही रह जाते हैं। किसी तरह स्कूलों में बिना प्रशिक्षक के ही योग किया जाता था पर कोविड काल में स्कूल कालेज बंद होने के कारण गांव वाले इससे पूरी तरह वंचित हो गए थे। “उड़ान एक मंजिल” संस्था द्वारा इस बार गांवों में योग के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता के तौर पर लिया गया।“उड़ान एक मंजिल” की अध्यक्ष अंजू साहू ने बताया कि वैसे तो गांव में लोगों का काम ही योगा से कम नहीं होता परन्तु बच्चों को बचपन से योग के प्रति जागरूक करने पर वे बेहतर भारत का निर्माण करने में सक्षम हो सकते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने गांव के छोटे छोटे बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने बच्चों को योग सिखाया साथ ही निःशुल्क शिक्षा भी दी गई। संस्था की बहुत सारी महिलाओं ने इसमें अपनी भूमिका सुनिश्चित की। इनमें हेमा साहू, दानेश्वरी साहू, शांति साहू, माधुरी, अहिल्या, प्रभा रानी, प्रीति, ललिता, लक्ष्मी, कमलेश्वरी, रानी, अनिता दत्ता, पुष्पा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *