BSR Refractory Dept. plant saplings on Environment Day

पर्यावरण दिवस पर रिफ्रैक्टरी बिरादरी ने रोपे पौधे

भिलाई। विश्व पर्यावरण दिवस पर भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग (आरईडी) द्वारा वेलफेयर बिल्डिंग नंबर 16 के समीप संकल्प उद्यान में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम मे सभी उपस्थित अधिकारी एवम कर्मचारियों ने पर्यावरण के प्रति सजग रहने और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक एक पौधा लगाया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक अरविंद चंद गोयल, अशोक कुमार गुप्ता, राजेश गर्ग, प्रशांत शाह और आर. गोपालकृष्णन सहित संदीप श्रीवास्तव, भारत गोयल, इन्द्रदीप चटर्जी, अनिल पाढ़ी, मालिनी परगनिहा, फिलोमिना एक्का, अमित रॉय,रावेश गुप्ता और कर्मचारियों में के. पी. उपाध्याय, प्रदीप पिल्लई, नरेश गुप्ता, गोविंद कन्नौजिया, राहुल सरकार, डोलकुमार चौहान, राकेश श्रीवास्तव, छन्नूलाल ठाकरे, आर. पी रात्रे, चंद्रेश चंद्राकर, पूरनलाल बंजारे, भारतलाल साहू व तरुण कुमार धोटे उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *