Environment Day at Rungta Dental College

पर्यावरण दिवस पर रूंगटा डेंटल कॉलेज में वृक्षारोपण

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कालेज में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रुप के चेयरमेन संजय रूंगटा ने वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा कि हमने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए अपने कैंपस को इकोफ्रेंडली बनाया हैं। कैंपस को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया हैं। ग्रुप के डायरेक्टर साकेत रूंगटा ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करना एवं प्रकृति के साथ मिल जुल कर रहना होगा। प्रत्येक व्यक्ति पौधे लगाए तो प्रदूषण कम किया जा सकता है। यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिये वरदान साबित होंगी। इंसान ही एक ऐसा प्राणी हैं जो पेड़ लगा भी सकता हैं तथा उसकी देखरेख भी कर सकता हैं। कार्यक्रम में डेंटल कालेज के डीन डॉ कार्तिक कृष्णा तथा संयोजक डॉ राम तिवारी ने भी पौधरोपण किया। डॉ कार्तिक कृष्णा ने सभी से अनुरोध किया कि वे पृथ्वी को हरा भरा करने का संकल्प लेवें। एक स्वास्थ्य सेवा संस्था होने के नाते हमें कैम्पस को प्लास्टिक एवं तम्बाखु रहित रखना चाहिये तथा बायोमेडिकल वेस्ट का भी नियमानुसार प्रबंध करना चाहिये। कार्यक्रम में ग्रुप के सभी संस्थाओं के प्रमुख के साथ उनकी फैकल्टीज ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा पौधारोपण किया।
एकेडमिक एक्टीविटि में डेंटल कालेज के पेरियोडोन्टोलॉजी विभाग ने ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसे में कि पीजी एवं इन्टर्न वर्ग में प्रथम व द्वितिय पुरूस्कार क्रमशः अंशिका दास (इंटर्न) व डॉ. अनुश्री कोयन्डे (पी.जी.पीडो) ने हासिल किया तथा जुनियर वर्ग में नीलम साही (बीडीएस, प्रथम वर्ष), वेदाँगी इंदूरकर (बीडीएस, द्वितिय वर्ष) एवं प्रत्युश श्रीवास्तव (बीडीएस, द्वितिय वर्ष) ने क्रमशः प्रथम, द्वितिय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *