Bemetara Collector Visits Hospitals

बेमेतरा कलेक्टर संदीपान ने कार्यभार ग्रहण किया

बेमेतरा। जिले के नव पदस्थ कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान ने सोमवार 7 जून को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले जिले के कलेक्टर शिव अनंत तायल ने नव नियुक्त कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान को कार्यभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों की औपचारिक बैठक ली। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सबसे पहले अस्पताल का निरीक्षण किया। बैठक के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर भटकना न पडे। अधिकारी संवेदनशील होकर आम लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहें। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान वर्ष 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। इससे पूर्व वे प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सड़क विकास निगम, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार तथा संयुक्त सचिव, कृषि विभाग के प्रभार मे थे। कार्यभार ग्रहण के दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अतिक्ति पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *