Nandita gets appointment on compassionate grounds

बेमेतरा में कोविड मृतक की बेटी को अनुकम्पा नियुक्ति

बेमेतरा। पंजाबीपारा वार्ड निवासी स्व.श्री सतीश प्रभाकर जोगलेकर जो कि स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल खण्डसरा में लिपिक के पद पर पदस्थ थे, का आकस्मिक निधन 10 अप्रैल 2021 को कोरोना बीमारी से गया। स्व. श्री जोगलेकर की पुत्री नंदिता को सहायक ग्रेड-03 के पद पर फौरी तौर पर नियुक्ति दी गई है, जिससे उनके परिवार को सहारा मिला गया। नंदिता ने बताया कि 10 अप्रैल 2021 को उनके पिता की मृत्यु हो गई, जिसके बाद वह परिवार के सामने भरण-पोषण की दिक्कतें आ गईं। 12वीं शिक्षित नंदिता ने घर चलाने के लिए बच्चों को ट्यूशन देना शुरू किया जिससे परिवार को काफी हद तक सहारा मिला, पर यह नाकाफी था। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना काल में किसी शासकीय सेवक की मृत्यु पर 10 प्रतिशत के बंधन को खत्म कर अनुकम्पा प्रदान करने का आदेश मिला जिसका फायदा जोगलेकर परिवार को भी मिला। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने 31 मई 2021 को एक आदेश जारी कर नंदिता को सहायक ग्रेड-03 के तौर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैजलपुर (विकासखण्ड बेमेतरा) में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की। उन्होंने कहा कि पिता के न होने से परिवार अधूरापन यद्यपि कभी खत्म नहीं होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने एक पिता की भूमिका निभाते हुए अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की।
नंदिता ने कहा कि उसने कभी सोचा नहीं था कि अनुकम्पा नियुक्ति के अनेक लंबित प्रकरणों के बीच उनको नौकरी इतनी जल्दी मिल पाएगी। प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता के चलते ही यह सम्भव हो पाया और आज वह अपने परिवार के लिए कुछ करने लायक सक्षम हो पाईं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया। डी.ई.ओ श्रीमती मधुलिका तिवारी ने बताया कि विभाग मे वर्ष 2018 से अब तक कोविड एवं अन्य कारणों से 44 प्रकरण लंबित थे, उसका निराकरण किया जा रहा है। जिले मे बीते दिनों 11 परिवारों को कलेक्टर के हाथों अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *