Yoga day at Brahmakumaris

ब्रह्माकुमारी ईविवि ने ऑनलाइन कराया योगाभ्यास

भिलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 7 स्तिथ राजयोग भवन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया यूट्यूब चैनल ब्रह्माकुमारीज़ भिलाई पर विभिन्न योग विषयों पर वक्ताओं द्वारा क्लासेस कराया जा रहा है। मुख्यालय माउंट आबू से राजयोगिनी चक्रधारी दीदी एवं चंद्रिका दीदी, मुम्बई से योगिनी दीदी, इंदौर से हेमा बहनजी, प्रयागराज से मनोरमा दीदी, छतीसगढ़ प्रमुख रायपुर शांति सरोवर की निदेशिका कमला बहनजी द्वारा ज्ञान योग के अनमोल खजाना की धारा प्रवाहित हो रही है।विभिन्न सेवा केन्द्रों के वरीष्ठ राजयोग वक्ताओं द्वारा वर्तमान परिस्थितियों पर प्रेरणादायी क्लासेस चल रही हैं। भिलाई सेवाकेन्द्रों की निदेशक ब्रह्माकुमारी आशा बहनजी ने सभी वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज योग मानव जीवन की तन और मन समूर्ण स्वास्थ के लिए नित्य आवश्यकता है। योग का प्रयोग एक दिन के अभ्यास से नही बल्कि इसे प्रतिदिन के अभ्यास से हमारे जीवन का अंग बनाना होगा। यह भारतीय संस्कृति की देन है जिसे आज पूरे विश्व ने योग की महत्ता को जाना है।
उन्होंने कहा कि राजयोग से प्रकृति को भी शांति के प्रकम्पन दे सकते है। क्योंकि राजयोग से मन के विचारों की शुद्धता और एकाग्रता बढ़ती है। और हमारे विचारों का प्रकृति पर प्रभाव पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *