Vice Admiral Sreekumar Nair becomes DG

भिलाई के श्रीकुमार नायर बने नौसेना के डायरेक्टर जनरल

भिलाई। वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर को भारतीय नौसेना में डायरेक्टर जनरल नेवल प्रोजेक्ट्स बनाया गया है। वे सीनियर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर-10, भिलाई के 1981 बैच के छात्र हैं। वे रीजनल इंजीनियरिंग कालेज तिरुचिरापल्ली (अब एऩआईटी) तथा आईआईटी दिल्ली से अपनी शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने 17 अगस्त, 1987 को सेना में कमिशन प्राप्त किया। उन्हें 2010 में नौसेना पदक से तथा 2021 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।इससे पूर्व वे एडमिरल सुपरिंटेंडेंट नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम तथा असिस्टेंट चीफ ऑफ मटीरियल (इंफरमेशन टेक्नोलॉजी एवं सिस्टम्स) की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *