Lions Club vama plant herbal plants

लायंस क्लब भिलाई वामा ने हर्बल गार्डन में रोपे औषधीय पौधे

भिलाई। एमजे फार्मेसी महाविद्यालय के हर्बल गार्डन में आयुष योजना के तहत लायंस क्लब भिलाई वामा ने औषधीय पौधों का रोपण किया। इन पौधों में तुलसी, अजवाइन, लेमन ग्रास, गिलोय, एलोवेरा आदि शामिल हैं। लायंस क्लब भिलाई वामा द्वारा महाविद्यालय के हर्बल गार्डन को गोद लिया गया है। क्लब के सदस्यों ने हर्बल गार्डन के संरक्षण की जिम्मेदारी भी साझा की है। वर्षा ऋतु के आगमन से पूर्व औषधि पौधों का रोपण किया गया जिस से आने वाले सत्र में विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम में लायंस क्लब वामा की अध्यक्ष लायन अर्चना त्रिपाठी, सचिव ला. ममता एस राहुल, कोषाध्यक्ष ला. गायत्री गौतम तथा सदस्य ला. डॉ. अनिल कुमार चौबे एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *