Lions Club Vama takes oath

लायंस क्लब वामा की कार्यकारिणी ने किया शपथ ग्रहण

भिलाई। नवगठित लायंस क्लब वामा का शपथ ग्रहण समारोह गत दिवस सम्पन्न हुआ। इस क्लब का गठन लायंस क्लब पिनाकल के अधीन किया गया है। शपथ अधिकारी लायंस क्लब पिनाकल की संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सलाहकार लायन विभा भुटानी ने लायंस क्लब वामा की अध्यक्ष लायन अर्चना त्रिपाठी एवं अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों को शपथ दिलाई।क्लब के अन्य सदस्यों में प्रथम उपाध्यक्ष लायन डॉ अनिल चौबे, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन डॉ श्वेता भाटिया, सचिव ला. ममता एस राहुल, कोषाध्यक्ष ला. गायत्री गौतम, टेमर ला. सरिता चौबे तथा टेल ट्विस्टर ला. दीप्ति मिश्रा शामिल हैं। इसके अलावा संचालक मंडल के सदस्य ला. डॉ टिकेश्वर वर्मा, ला. मंजू साहू, ला. नेहा महाजन, ला. रजनी, ला. उर्मिला यादव, ला. शैली ने शपथ ग्रहण किया।
एमजे कालेज सभागार में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में ला. डॉ. श्रीलेखा विरुलकर, (डायरेक्टर ऑफ एमजे कॉलेज, गाइडिंग ला.) ला. विभा बुटानी, (पास्ट डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट एडवाइजर), गेस्ट ला. डॉ रुचि सक्सैना (चेयर पर्सन रीजन 12., ) ला. सरिता राठौर, (चेयर पर्सन रीजन 35 ) ला. मीनाक्षी अग्रवाल तथा अन्य सभी ला साथी उपस्थित रहे।
लायंस क्लब वामा ने गठन के बाद अल्पकाल में ही अनेक गतिविधियों का संचालन किया है। इसमें कोविड पेशेंट्स को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराना, मास्क-सेनिटाइजर का वितरण, सूखा राशन, भोजन तथा छात्र, हर्बल गार्डन का संरक्षण, कंबल वितरण, आदि किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *