Lion Shreelekha Virulkar Felicitated

लायंस पिनाकल की नई कार्यकारिणी की रेबेका बनी अध्यक्ष

भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल की लायनेटिक सत्र 2021 2022 के लिए टीम ने शपथ ली है। रीजन चेयरपर्सन लायन रुचि सक्सेना समारोह की मुख्य अतिथि थीं। इस अवसर पर क्लब को सहयोग देने वाले विशिष्ट लोगों का सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि लायन रुचि सक्सेना ने लायंस क्लब भिलाई पिनेकल को रीजन की शान बताया। Lions club pinnacle declares new executive bodyजोन चेयरपर्सन लायन सरिता ने कहा कि जोन में होम क्लब का होना उनके लिए गर्व की बात है। सचिव लायन उर्मिला टावरी ने अतिथियों से क्लब रोस्टर का विमोचन करवाया। उन्होंने बताया कि पिनेकल ने अपना क्लब प्रोजेक्ट ‘साथी’ और क्लब स्लोगन ‘मुमकिन है’ रखा है।
पूर्व अध्यक्ष लायन डॉक्टर वैशाली भगत,सचिव लायन रूपाली पालित और कोषाध्यक्ष लायन अंजना श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल में सर्वाधिक राशि दान में देने पर लायन डॉ श्रीलेखा विरुलकर, लायन रश्मि लखोटिया, लायन विभा भूटानी एवम लायन रेबेका बेदी का सम्मान किया। विशेष सहयोग हेतु लायन अंजना विनायक, लायन नीलिमा दीक्षित और लायन नम्रता चाने का भी सम्मान किया गया।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव प्रशासनिक लायन विभा भूटानी ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। आरंभ में उषा चक्रवर्ती ने ध्वज वंदना किया।
इस अवसर पर 5 नए सदस्यों लायन संगीता सरकार, लायन सिमरन बेदी, लायन नंदिनी हिवसे, लायन दीपिका भोंसले और लायन ग्रीष्मा व्यास ने ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। मंच संचालन लायन अंजना विनायक और आभार प्रदर्शन लायन अंजू अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *