Maya becomes president Lions Club Bhilai

लायनेस क्लब भिलाई की नई कार्यकारिणी, सीमा बनी अध्यक्ष

भिलाई। लायनेस क्लब भिलाई की नई कार्यकारिणी का मनोनयन कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया गया। लायनेस सीमा यादव को सत्र 21-22 के लिए लायनेस क्लब भिलाई की अध्यक्ष, लायनेस लता मंत्री को सचिव और लायनेस रीता कुकरानिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। सभी पदाधिकारी एक जुलाई से अपना कार्यकाल प्रारंभ करेंगे। अध्यक्ष सीमा यादव ने कहा कि क्लब भिलाई के जरूरतमंद बच्चों, बेसहारा वृद्धजनों, मरीजों, अस्पतालों, आसपास के गांवों में चिकित्सा व्यवस्था व नारी उत्थान के क्षेत्रों में समाजसेवा की पहल करता आया है। इन सभी क्षेत्रों में कार्यक्रम जारी रहेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों एवं पूर्व पदाधिकारियों को उनके सहयोग एवं समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *