Anamika Dalui speaks on Intellectual Property

वैशाली नगर कालेज में बौद्धिक संपदा पर व्याख्यान

भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर के कैरियर एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा ‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट : पटेंटिंग इन इंडिया’ विषय पर वर्चुअल व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि वक्ता अनामिका दलुई आइ पी ऑफिसर, ICRISAT (इक्रीसेट), हैदराबाद द्वारा सरल भाषा में पेटेन्ट के तकनीकी एवं अन्य पहलुओं को समझाया। प्रश्नकाल में उन्होंने छात्रों की शंकाओं का भी समाधान किया।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने पेटेंट की उपयोगिता और शोध क्षेत्र में कैरियर चुनने वाले छात्रों के लिए इसकी उपयोगिता और महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कोविड 19 वैक्सीन रिसर्च के दौरान आम जन में पेटेंट शब्द के प्रति जिज्ञासा और रूचि को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डी. के. सोनी तथा डॉ. अजय कुमार मनहर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *