Environment day in Shankaracharya Nursing College

शंकराचार्य कालेज ऑफ नर्सिंग ने मनाया पर्यावरण दिवस

भिलाई। श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग हुडको में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। संस्था की एग्जीक्यूटिव मेंबर सविता मिश्रा के सहयोग से महाविद्यालय की प्राचार्य सिंधु अनिल मेनन, उप प्राचार्य वीणा राजपूत, और कालेज के सभी स्टाफ द्वारा उपयोगी पौधे लगाए गए। इनमें आम, आंवला, नीम, बादाम, तुलसी, एलोवीरा, केला, नींबू, शहतूत, सेब, गंधराज, बेर, अमरूद, पीपल, बरगद आदि के पौधे शामिल थे।महाविद्यालय परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन की शपथ लेते हुए महाविद्यालय के स्टाफ ने प्लास्टिक कचरा को भी खत्म करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को होने वाली क्षति के कारण ही आज कोविड जैसे संक्रमण महामारी का रूप धारण कर रहे हैं।
श्री गंगाजली एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा, सीओओ डॉ दीपक शर्मा, मोनिका शर्मा, प्राचार्य सिंधु अनिल मेनन, उप प्राचार्य वीणा राजपूत, रवीना धेते, बीजी रमेश, प्रीति धगत, सीमा तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *