Campus Placement at SSTC

शंकराचार्य कैंपस के प्लेसमेंट में 600 को जॉब ऑफऱ

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में इस वर्ष भी प्लेसमेंट्स की धूम रही। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट्स डिपार्टमेंट की कॉर्पोरेट रिलेशन ऑफिसर डॉ मोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 की चुनौतियों के बाद भी स्टूडेंट्स को अच्छी जॉब दिलाने में कॉलेज सफल रहा है। 65 कम्पनियों ने ऑनलाइन कैंपस इंटरव्यू लिया जिसमें लगभग 600 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किये गये हैं।डॉ मोनिका ने बताया कि इस साल अभी तक विभिन्न वर्गों जिनमे सॉफ्टवेयर, कोर, एम.बी.ए. प्रमुख हैं, की 65 कम्पनीज़ ने प्लेसमेंट्स एक्टिविटीज में हिस्सा लिया है एवं पिछले वर्षों की अपेक्षा 45% नयी कम्पनीज़ शामिल है, जिनमे एच सी ल, कॉग्निजेंट और विप्रो प्रमुख हैं। प्लेसमेंट एक्टिविटी में शामिल 600 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर दिया जा चुका है। प्रमुख कंपनियों में बायज़ू’स और एच.एस.बी.सी. ने छात्रों को क्रमशः 10 लाख एवं 7.5 लाख के पैकेज ऑफर किये। इसके अतिरिक्त सॉफ्टवेयर सेक्टर की जानी मानी कंपनियों टी.सी.एस., कैपजेमिनी, हेक्सावेयर, एच सी ल, कॉग्निजेंट, विप्रो, लीडो लर्निंग, ट्रे, कलाबेरा, सदरलैंड, जारो एजुकेशन ने 3.5 लाख से 10 लाख तक के पैकेज में छात्रों को चयनित किया। 2020 में पास हो चुके छात्रों के लिए भी प्लेसमेंट ड्राइव्स होती रहीं| गौरतलब है कि शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई ही मध्य भारत में एक मात्र ऐसा संस्थान है जहाँ मंदी के बाद भी इतनी भारी संख्या में कंपनियों ने विद्यार्थियों को उच्च श्रेणी के जॉब ऑफर दिए। श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन आई.पी.मिश्रा, प्रेसिडेंट श्रीमती जया मिश्रा एवं डायरेक्टर डॉ पी.बी.देशमुख ने इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेस्मेंट्स टीम के प्रयासों कि सराहना करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य कि कामना की।

Pic Credit : Dare2Compete

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *