शंकराचार्य नर्सिंग कालेज में तम्बाकू और कैंसर पर वेबीनार
भिलाई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग के मेडिकल सर्जिकल विभाग ने वेबीनार का आयोजन किया। “कमिट टू क्विट” (तम्बाकू छोड़ने का प्रण करें) पर आयोजित इस वेबीनार को श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में ईएनटी की विभागाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी केकरे ने संबोधित किया। उन्होंने तम्बाकू के साथ ही कैंसर के अन्य कारकों एवं कैंसर के इलाज की विस्तार से चर्चा की।डॉ मीनाक्षी ने बताया कि तम्बाकू के अलावा, शराब का अत्यधिक सेवन, मसालेदार भोजन, रासायनिक धुआं आदि कैंसर का कारण बन सकते हैं। कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी का उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही तम्बाकू तथा शराब का सेवन पूरी तरह बंद करना पड़ता है।
विभाग की प्राध्यापक बनिता स्वाईं ने तम्बाकू के सेवन से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा तम्बाकू का सेवन करने का प्रभाव उनकी संतानों में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू सेवन करने वालों का कोरोना जैसी आपदाओं की चपेट में आने का खतरा ज्यादा होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसीको ध्यान में रखते हुए “कमिट टू क्विट” कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
कार्यक्रम का संचालन ओबीजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर लिजा प्रिंस ने किया। गूगल मीट पर आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ दीपक शर्मा, सीओओ डॉ मोनीषा शर्मा, नर्सिंग कालेज की प्राचार्य प्रो सिंधु अनिल मेनन तथा उप प्राचार्य प्रो वीणा राजपूत ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।