Sickle Cell awareness programme at SSMV

शंकराचार्य महाविद्यालय ने मनाया सिकल सेल जागरूकता दिवस

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के प्राणी शास्त्र विभाग ने विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस मनाया। महाविद्यालय की छात्रा अंजलि सोनी, अंजलि चंद, काजल सरोज, श्वेता वर्मा, निधि सेन, दिशा मिश्रा, बेनिका वर्मा, दियांशु गुप्ता बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों ने वर्चुअल माध्यम में सिकल सेल पर अपने विचार साझा किए। भारत सहित विश्व के अनेक देशों में यह समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है जो कि एक गंभीर समस्या है।प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सोनिया बजाज ने कहा कि यह दिवस प्रतिवर्ष समाज में सिकल सेल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ मनाया जाता है। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ में सिकल सेल रोग एक गंभीर समस्या है जिसके निवारण के लिए हमें निरंतर प्रयत्न शील रहना होगा हमारा महाविद्यालय सिकल सेल रोग के प्रति समाज को जागरूक करने एवं छात्रों के ज्ञान को उन्नत करने के लिए इस दिन को मनाता है। जिससे वे अपने स्वास्थ के प्रति ध्यान दे सके और एक सुखी एवं स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि हमें छात्रों को समाज के साथ अपने विचार साझा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, कर्मचारीगण एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं वर्चअुल माध्यम से जुडे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *