Jal Jeevan Mission Rath flagged off

संसदीय सचिव एवं विधायक ने जल जीवन रथ को किया रवाना

बेमेतरा। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर में नल, हर नल में जल का प्रचार करने एक रथ को मंगलवार को रवाना किया गया। जिला पंचायत परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बन्जारे एवं विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा ने जल जीवन मिशन रथ को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, कार्यपालन अभियंता पीएचई गोरखनाथ रामटेके उपस्थित थे।कलेक्टर संदीपान ने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाना, प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल उपलब्ध कराना है, नए पेयजल स्त्रोतो का विकास एवं मौजुदा स्त्रोंतो का सुधार, उचित तकनीक द्वारा पानी को पीने योग्य बनाना तथा अपशिष्ट जल का प्रबंधन करना, योजना के बेहतर संचालन के लिए सभी हितधारकों की क्षमतावृद्धि, नल जल योजना के संचालन के लिए जिला स्तर पर पेयजल समिति का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *