Webinar on Computer Science at Science College Durg

साइंस कालेज में कम्प्यूटर साइंस पर राष्ट्रीय वेबीनार

दुर्ग। विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा 26 मई से 28 मई तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। पहले दिन अतिथि व्याख्याता डॉ मितुल कुमार अहीरवाल, सहायक प्राध्यापक, कंप्यूटर साइंस, एमएएनआईटी, भोपाल द्वारा रिग्रेशन एंड आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क विषय पर दिया गया। दूसरे दिन डॉ अमितेश झा, सहायक प्राध्यापक, कंप्यूटर साइंस, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय द्वारा इमेज प्रोसेसिंग विषय में व्याख्यान दिया गया तथा अंतिम दिन कार्तिकेय पांडे, सहायक प्राध्यापक, एसीएमई एकेडमी द्वारा ग्रेजुएशन के बाद कैरियर चुनाव विषय पर व्याख्यान किया गया। वेबीनार के दौरान वैश्विक महामारी के दौर में कंप्यूटर साइंस एवं आईटी के क्षेत्र में संभावनाओं एवं रोजगार के अवसर पर विस्तृत चर्चा की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएन सिंह की तरफ से आइक्यूएसी प्रभारी डॉ जगजीत कौर सलूजा ने वेबीनार को संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर दुर्गेश कुमार कोटांगले विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने इस वेबीनार के उद्देश्य एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन एवं समापन टिप्पणी प्रोफेसर दिलीप कुमार साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर लतिका ताम्रकार द्वारा किया गया। वेबीनार के दौरान डॉ स्वागता बेरा, अतिथि सिंह एवं सुशांत कुमार भट्टाचार्य आदि की सक्रिय भूमिका रही।
इस वेबीनार में देश के विभिन्न राज्यों से अनेक प्रतिभागियों ने गूगल मीट एप एवं यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से भाग लिया एवं विषय विशेषज्ञों से प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *