12th Board Exam Cancelled

सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, जीवन ज्यादा जरूरी

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लंबे समय से चल रहे संशय पर आज विराम लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में सीबीएसई 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इससे पहले 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ने राज्यों और अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ इस पर व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया।प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और सेहत सर्वोपरि है। ऐसे माहौल में बच्चों को तनाव देना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते हैं। प्रधानमंत्री ने सीबीएसई के अफसरों से कहा कि सीबीएसई बारहवीं के छात्रों के रिजल्ट को वेल डिफाइंड मानदंडों के अनुसार समयबद्ध तरीके से तैयार किया जाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 ने अकादमिक कैलेंडर को प्रभावित किया है और बोर्ड परीक्षाओं का मुद्दा छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में अत्यधिक चिंता पैदा कर रहा है, जिसे समाप्त किया जाना चाहिए।
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के साथ साथ सीबीएसई के चेयरमैन भी शामिल थे। बैठक में शिक्षा मंत्रालय के दोनों सचिव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *