MJ Drama Club pays tribute to Tragedy King Dilip Kumar

एमजे ड्रामा क्लाब ने दी ‘ट्रैजिडी किंग’ को श्रद्धांजलि

भिलाई। एमजे कालेज के ड्रामा क्लब “रंगमंच” ने आज बॉलीवुड के ‘ट्रैजिडी किंग’ स्व. दिलीप कुमार को श्रद्धासुमन अर्पित किया। छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी एवं तेलुगु फिल्मों के चरित्र अभिनेता एवं मिमिक्री आर्टिस्ट प्रदीप शर्मा एवं नाट्य प्रेमी समाजसेवी पुरुषोत्तम टावरी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे भी मंचासीन थे।कॉमेडी के मंजे हुए कलाकार प्रदीप शर्मा ने इसपर भावपूर्ण प्रस्तुतियां देकर स्व. दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी कला यात्रा का संक्षिप्त वर्णन करते हुए कहा कि हालांकि वे 164 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं पर आज भी उन्हें थिएटर में काम करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण लगता है। उन्होंने एमजे कॉलेज को ड्रामा क्लब के लिए बधाई देते हुए का कि शहर लंबे समय से इसकी जरूरत महसूस कर रहा था।
श्री टावरी ने कहा कि ड्रामा लोगों का केवल मनोरंजन नहीं करता बल्कि काफी कुछ सिखाता भी है। उन्होंने ड्रामा क्लब को पूर्ण सहयोग का वायदा करते हुए कहा कि इसमें सभी कलाकारों को जोड़ने के प्रयास किये जाएं। उन्होंने क्लब के कुछ सदस्य विद्यार्थियों का इस अवसर पर सम्मान भी किया।
महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने इस अवसर पर स्व. दिलीप कुमार पर फिल्माए गए गीत ‘नैन लड़ जइहें तो…’ प्रस्तुत कर दिवंगत कलाकार को स्वरांजलि दी। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की निदेशक प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने ‘हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए’ तथा डॉ लक्ष्मी वर्मा ने ‘सुहाना सफर और ये मौसम हसीं’ को ऑनलाइन प्रस्तुत कर अपनी भागीदारी दी।
आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रंगमंच लोगों के व्यक्तित्व को निखारता है। यह पर्सनालिटी डेवलपमेंट का अभिन्न हिस्सा है। क्लब के कार्यक्रम में ऐसे वरिष्ठ कलाकारों को पाकर महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है। क्लब के संयोजक सहा. प्राध्यापक दीपक रंजन दास ने ‘ये मेरा दीवानापन है’ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संवाद लेखक, गीतकार एवं हास्य अभिनेता शमशीर सिवानी ने कुछ चुटीले प्रसंगों को साझा किया। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन ड्रामा क्लब की सचिव ममता एस राहुल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *