SR Hospital feliciates doctors, sweepers and mitanins on doctors day

एसआर में डॉक्टर्स डे पर किया कोविड केयर टीम का सम्मान

भिलाई। डॉक्टर्स डे के अवसर पर एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग में कोविड केयर टीम के सदस्यों का सम्मान किया गया। डॉक्टरों, नर्सों के साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। अतिथि के रूप में डॉ सतीश मेश्राम, कोविड ट्रीटमेंट प्रभारी डॉ सुगम सांवत, डॉ एपी सावंत, डॉ केडी तिवारी, डॉ अखिलेश यादव ने एस आर हॉस्पिटल को बेहतर कोविड प्रबंधन व विश्वनीय चिकित्सा प्रदान करने के लिए सराहा।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना के साथ की गई। डॉ सुगम सावंत ने बताया कि कोरोना की पहली लहर के दौरान इसे क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया था। उस समय यहां भर्ती सभी मरीज स्वस्थ्य होकर गए। दूसरी लहर में एसआर हॉस्पिटल को कोविड मरीजो के इलाज के लिए मान्यता दी गई। हॉस्पिटल की टीम ने इस बार भी बेहतर कार्य किया। आईसीयू प्रभारी डॉ अर्चना मेथियास व डॉ सुशांत कांडे ने अनेक मरीजों की जान बचाई। यदि तीसरी लहर यानि डेल्टा प्लस वैरियंट के लिए भी अस्पताल पूरी तरह तैयार है। सभी स्टाफ को निरन्तर ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर कोरोना के ठीक होकर गए मरीजों ने भी एसआर अस्पतालकी व्यवस्था की सराहना की। बड़ी संख्या में उपस्थित शहर के नामचीन डाक्टरों का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। इनमें डॉ सतीश मेश्राम, डॉ लाल मोहम्मद, डॉ केडी तिवारी, डॉ शुभम सावंत, डॉ एपी सावंत, डॉ अखिलेश यादव, डॉ मनीष खरे, डॉ बलराम साहू, डॉ दिनेश जैन, डॉ दीपक सिन्हा, डॉ विवेक शर्मा, डॉ सुशांत कांडे, डॉ अनुपम लाल, डॉ धर्मवीर चंद्राकर, डॉ यतींद्र देवांगन, डॉ बसंत चौरसिया, डॉ रतन तिवारी, डॉ सिद्धार्थ बेनर्जी, डॉ विश्वामित्र दयाल, डॉ पार्थ शंकर, डॉ अरुण मिश्रा, डॉ राव का सम्मान किया गया। साथ ही कोरोना वारियर्स डॉ अश्वनी शुक्ला, डॉ संदीप ओझा, डॉ मधुकर, डॉ पार्थो शंकर चक्रवर्ती, डॉ प्रेम चंद्राकर का भी सम्मान हुआ। इस अवसर पर अस्पताल के सफाई कर्मियों की सेवाओं को भी सराहा गया तथा उनके सम्मान में ताली बजाई गई। कोरोना वारियर्स में चेतना शुक्ला, प्रियेश मिश्रा, आशा खुटे, हरि कुमारी साहू, सुचित्रा पैकरा, सरिता कवाडकर आकांक्षा, संतोषी ठाकुर, पार्वती सिंह, नूतन वर्मा, श्रद्धा, निशी मांडले, तारा पटेल,रुपा चेलक धर्मेंद्र देवांगन,लक्ष्मीयादव पंच बाई, बिंदु बाई, गनेशिया, लक्ष्मी किशोर नागरे, रामराज, अजय अग्रवाल, प्रीति मिश्रा, विकास दास, प्रदुम महाराणा, अफसार निशा जगजीत नारायण पाण्डेय,जाकीर गजानंद, भूमिका साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, यावंती, प्रमेश पारख, सत्य प्रकाश, धनेश दास, अंकुर पाण्डेय, प्रमोद दास मानिकपुरी, अनमोल मानिकपुरी, राहुल मानिकपुरी, शिवचरण, बिल्लू शकील खान, मोहित साहू, नंदू साहू, अरुण साहू आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मीडिया कर्मियों सहित धमधा, दुर्ग तथा भिलाई क्षेत्र की अनेक मितानिनों व ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरो का भी सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *