कल्याण पीजी कॉलेज में वर्चुअल डिवाइन वर्कशॉप
भिलाई। कल्याण पी.जी. कॉलेज भिलाई की आईक्यूएसी के अंतर्गत वर्चुअल डिवाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता समाजसेवी, दिव्य भारत युवा संघ (दीया) छग संयोजक एवं युथ मोटिवेटर डॉ. पीएल साव एवं सह संयोजक इंजीनियर युगल किशोर रहे। वक्ताओं ने कहा कि युवा वही होता है जो सदैव सीखने को तत्पर रहता है।महाविद्यालय के चेयरमेन आरके यादव ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रिंसिपल डॉ आर. के. साहू, वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर वाय. पी. पटेल एवं विभागाध्यक्ष डॉ जी. के. चंद्रोल ने छात्रों को प्रेरित किया। डॉ. चंद्रोल ने हर वर्ष डिवाइन वर्कशॉप के माध्यम से युवाओं का सतत मार्गदर्शन करने के लिए दीया छग का आभार व्यक्त किया।
डॉ. पी. एल. साव ने युवाओं को बताया कि स्वस्थ, शालीन स्वावलंबी एवं सेवाभावी युवा ही सशक्त, श्रेष्ठ, सुखी एवं सम्पन्न राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। इंजीनियर युगल किशोर ने बताया कि जीवन मे सफलता प्राप्त करने और अपने आपको श्रेष्ठ बनाने के लिए परिष्कार की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसके लिए आत्म चिंतन, आत्म परिष्कार, आत्म विकास एवं आत्म विस्तार चार सीढिया है। कार्यक्रम के आयोजन में आईक्यूएसी प्रभारी डॉ सुधीर शर्मा एवं विभागाध्यक्ष डॉ जी के चंद्रोल मुख्य भूमिका निभाई। कालेज के छात्रों ने ऑनलाइन जुड़कर व्याख्यान का लाभ उठाया। संचालन प्रियंका साहू एवं आभार प्रदर्शन मधुमिता ने किया |