Tree plantation at JGSCE by MP Vijay Baghel

जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पौधरोपण

भिलाई। सांसद दुर्ग लोकसभा विजय बघेल, जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सी.ई.ओ. डॉ. दीपक शर्मा, प्राचार्य व्ही. सुजाता के सहित शंकराचार्य परिवार के सभी सदस्यों ने पौधरोपण किया। सांसद विजय बघेल ने शंकराचार्य कैंपस में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया और कहा कि – कोरोना महामारी के समय ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए पौधा लगाना ही सुलभ उपाय है। श्री बघेल ने कहा कि उनका लक्ष्य 42000 पौधे लगाना हैं, जिसमें वे सभी छात्र-छात्राओं की भागीदारी चाहते है। उन्होंने कहा- एक पौधा लगाए और उनके इस लक्ष्य में साथ दें तथा पर्यावरण का संरक्षण करें। जगदगुरू शंकराचार्य के सी.ई.ओ. डॉ दीपक शर्मा ने आश्वासन दिया कि शंकराचार्य परिवार के सभी सदस्य एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करेंगे एवं छात्रों द्वारा पौधारोपण करके उनके वीडियो को श्री बघेल के साथ साझा करेंगे। इस कार्यक्रम की प्रभारी मधुमिता सरकार के साथ-साथ सभी प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *